Samrat Chaudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किशनगंज में आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 1,27,000 आवेदनों को लेकर घुसपैठ का मुद्दा उठाया है. चौधरी ने दावा किया कि छह दिन में आए आवेदनों की संख्या 'शॉकिंग' है और यह बिहार में घुसपैठियों की मौजूदगी को बताता है. उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके परिवार ने 'चारा खाया' और 'जमीन लिखवाई', उन्हें अपराध का 'पाताल का रास्ता' समझ नहीं आएगा.