Jurassic World Rebirth Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’, 50 करोड़ से रह गई इंचभर दूर

Wait 5 sec.

Jurassic World Rebirth BO Day 4:  हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी. भारत में भी फैंस को इसकी रिलीज का ब्रेसब्री से इंतजार था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसकी ओपनिंग शानदार हुई थी. वीकेंड पर भी इस फिल्म ने खूब कमाई की लेकिन अपने पहले सोमवार को इसके कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट देखी गई. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ कमाए हैं.‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ ने चौथे दिन कितना किया कलेक्शन? ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गैरेथ एडवर्ड्स निर्देशित इस फिल्म के वीएफएक्स और साउंथ डिजाइन की खूब तारीफ हो रही है. इसी के साथ ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में कामयाब हो रही है. स्कारलेट जोहानसन स्टारर डायनासोर थ्रिलर ने इसी के साथ भारत में रिलीज के चार दिनों में अच्छी कमाई कर ली है. हालांकि पहले सोमवार को इसके कलेक्शन का ग्राफ नीचे भी आ गया. वैसे नॉन हॉलीडे पर फिल्मों की कमाई घटना आम बात है.इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को यानी पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया और रविवार को यानी तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 16.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.इसी के साथ ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 43.25 करोड़ रुपये हो गई है. ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ ने किस भाषा में कितना किया कारोबार? चार दिनों के बाद अब भारत में ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ का कुल नेट कलेक्शन लगभग ₹43.25 करोड़ रुपये है.भाषा के लिहाज से, वीकेंड में 18.5 करोड़ रुपये के साथ अंग्रेजी वर्जन का दबदबा बना हुआ है, इसके बाद 13.5 करोड़ रुपये के साथ हिंदी डब है. वहीं तमिल और तेलुगु वर्जन ने मिलकर 6.2 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में बेशक गिरावट आई है लेकिन वीकडेज में कई अन्य फिल्मों से टक्कर लेते हुए 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई कम नहीं है. अब ये 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है.ये भी पढ़ें:-Metro In Dino Box Office Collection Day 4: ‘मेट्रो इन दिनों’ की पहले मंडे को घटी कमाई, क्या वसूल पाएगी 100 करोड़ का बजट?