Gopal Khemka Murder Case: पटना के गोपाल खेमका हत्याकांड में मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव के तार चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार नायक से जुड़े होने का खुलासा हुआ है. अशोक साव पहले सुमन नायक के घर पर किरायेदार था. ऐसे में यह जानकारी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच को नया मोड़ दे रही है, क्योंकि सुमन नायक का नाम कई विवादों में उछला है और एक बड़े राजनीतिक परिवार से उनके ताल्लुकात रहे हैं.