Bhilwara News: भीलवाड़ा का अधरशिला महादेव मंदिर 1200 साल पुराना है, जो विशाल चट्टान पर टिका है. सावन में यहां भक्तों की भीड़ लगती है. तात्या टोपे भी यहां ठहरे थे. मंदिर भक्ति, इतिहास और प्रकृति का संगम है.