DAVV Indore PG Admission: CUET काउंसलिंग के बाद 24 कोर्सों में सीटें खाली, 977 सीटों पर मिलेगा दूसरा मौका

Wait 5 sec.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के अध्ययनशालाओं में CUET PG के जरिए प्रवेश की प्रक्रिया के पहले चरण में कम विद्यार्थियों की भागीदारी के चलते 24 सिलेबस में 977 सीटें खाली रह गई हैं। सीटें आवंटित होने के बाद छात्रों के पास 6 जुलाई यानी रविवार तक फीस जमा करने का अंतिम मौका था।