ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथों पर सुनाबेशा (सोने की पोशाक) में रविवार को सजाया गया। इस खास अवसर पर तीनों देवताओं को करीब 208 किलो सोने के आभूषण पहनें। यह आयोजन रथ यात्रा उत्सव का अहम हिस्सा है। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के अनुसार, भक्त शाम 6.30 बजे से रात 11 बजे तक इस भव्य परंपरा के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर सूत्रों के मुताबिक, देवताओं को लगभग 30 तरह के आभूषण पहनाए जाते हैं, जिनमें सोना, चांदी, हीरे और अन्य कीमती धातुएं शामिल होती हैं।