सबसे खतरनाक सड़क, जहां होता है मौत का तांडव,हर मोड़ पर दिखते हैं ‘यमराज’!

Wait 5 sec.

युंगास रोड, बोलिविया को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क घोषित किया गया है. इस सड़क पर 200 से ज्यादा मोड़ हैं. कुछ मोड़ों में 1,100 मीटर की खाई है. यह सड़क कई लोगों की जान ले चुकी है. 'डेथ रोड' के नाम से मशहूर इस सड़क को रॉयल ऑटोमोबाइल क्लब (RAC) ने इसे दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क घोषित किया है.