Ank Jyotish 7 July 2025: आज 7 जुलाई सोमवार के दिन मूलांक 1 वालों के सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे और पैसों के लिए दिन अच्छा रहेगा. मूलांक 3 वाले लोगों को धन का खर्च सोच-समझकर करना चाहिए. मूलांक 5 वाले लोग अपनी तीक्ष्ण बुद्धि और तर्क-वितर्क से अपने कार्यस्थल पर सभी का दिल जीत लेंगे. मूलांक 8 वाले लोग धन संचय को लेकर चिंतित हो सकते हैं और मूलांक 9 वाले लोगों के काम की सराहना होगी. मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का दिन कैसा रहेगा? जानने के लिए पढ़ें आज का अंक ज्योतिष.