इज़रायल ने ईरान के दोस्त मुल्क के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. अल-हुदायदाह, रास इस्सा, सलिफ बंदरगाहों और रास कनातिब पावर प्लांट को निशाना बनाया गया. हूती विद्रोहियों के इज़रायल पर मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में यह कार्रवाई हुई. इज़रायल की उन्नत सैन्य तकनीक के सामने हूती विद्रोहियों की सीमित क्षमता चुनौती बनी हुई है.