NAVAL TWO FRONT WAR: चीन के हिंद महासागर क्षेत्र में 4 से 6 चीनी पीएलए के जंगी जहाज हमेशा मौजूद रहते हैं. इसके अलावा कई शिपिंग वेसल और फिशिंग वेसल भी मौजूद होते हैं. वहीं पाकिस्तान की नेवी ने भी कराची पोर्ट से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. भारतीय नौसेना हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए है. वैसे तो चीनी फिशिंग वेसल पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. भारतीय नौसेना अपने इलाके में निगरानी करने के लिए रॉबस्ट सर्विलांस मेकेनिज्म के जरिए उन्हें ट्रैक कर रही है. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिप पेट्रोल, एयरक्राफ्ट के अलावा स्पेस सेंटर के जरिए ट्रैक करते हैं और यह मॉनिटर करते हैं कि कहीं वे शिप भारतीय एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में कोई गैरकानूनी काम तो नहीं कर रहे हैं.