JAGUAR CRASH: भारतीय वायुसेना के कम होते फाइटर स्क्वॉड्रन से परेशान है. उपर से आए दिन होने वाले हदसे IAF की चिंता को भी बढ़ा रहे है. एयरक्राफ्ट उड़ता है तो अलग-अलग कारणों के चलते दुर्घटनाग्रस्त भी होता है. वायुसेना में इन कारणों को इस तरह से बांटा गया है: HE(A) यानी ह्यूमन एरर एयरक्रू, TD यानी टेक्निकल डिफेक्ट, BS बर्ड स्ट्राइक, FOD फॉरेन ऑब्जेक्ट डिफेक्ट, HE(S) ह्यूमन एरर सर्विसेज.