107 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी संत राम जैसवाल फरीदाबाद के ताऊ देवी लाल वृद्धाश्रम में लौटे हैं. उन्होंने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों संग आजादी की लड़ाई लड़ी थी. अब पत्नी और बेटे के निधन के बाद अकेले हैं. वृद्धाश्रम को ही अब अपना घर मानते हैं.