इस interview में Rajkummar Rao और Manushi Chhillar ने अपनी upcoming film Maalik के बारे में बात करते हुए काफी किस्से और experiences share किए.Rajkummar ने film में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि यह एक बहुत ही intense character था और इस film के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.Rajkummar ने यह भी बताया कि अपने character की तैयारी के लिए उन्होंने बहुत ही neutral और fresh approach रखी और अपनी performance को किसी पुरानी film या character से influence नहीं होने दिया.Manushi ने भी अपना experience share करते हुए बताया कि यह उनके लिए एक बहुत ही अलग और challenging role था और उन्हें इस film से बहुत कुछ सीखने को मिला.आखिर में Rajkummar ने बताया कि Maalik की कहानी सबकी कहानी है कि कैसे एक common man अपनी मेहनत से आगे बढ़ सकता है.