इजरायल पर लागू नाकेबंदी नहीं मानी तो हूती विद्रोहियों ने बीच समंदर उड़ा दिया जहाज, टाइटैनिक की तरह डूबा

Wait 5 sec.

हूती विद्रोहियों ने ये हमला 6 जुलाई 2025 को किया था. हूतियों ने इस जहाज को उड़ाने के लिए ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट-चालित ग्रेनेड और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया था. इस अटैक की वजह से जहाज में आग लग गया और देखते ही देखते जहाज डूब गया.