Gunmaaster G9: 'धंधे से दूध वाला हूं बंदा बारूद वाला हूं...', इमरान हाशमी की 'गनमास्टर G9' की टीजर आउट, जानें रिलीज डेट

Wait 5 sec.

इमरान हाशमी एक बार फिर थ्रिलर फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म गनमास्टर जी9 का टीजर सामने आ गया है. दीपक मुकुट की इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. गनमास्टर जी9 की रिलीज डेट को लेकर भी खुलासा हो गया है. ये फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.