Karan Aanand ने इस video में fitness industry में हो रहे बढ़ते steroid usage और anti-aging drugs के इस्तेमाल के बारे में बात की.Karan ने बताया कि कैसे ये चीजें young लोगों का शरीर खराब कर रही हैं.Karan ने यह भी बताया कि कैसे youngsters आजकल जल्दी body बनाने के लिए artificial तरीकों और दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं जो शरीर के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक साबित हो सकता है.Karan ने Bollywood में इन चीजो के use होने की बात की और बताया कि कई बड़े stars भी steroids use करते हैं मगर doctor और experts की सलाह लेकर.अच्छी physique के लिए आजकल के actors कुछ temporary solutions का सहारा लेते हैं जो शुरू में तो अच्छा लगता है लेकिन long term में आपके शरीर पर बहुत बुरा असर डाल सकता है.