अपनों को खोने का गम काफी बड़ा होता है. लेकिन जिसे जाना है, वो तो चला ही जाता है. उसके बाद शुरू होती है अंतिम संस्कार की प्रक्रिया. पहले लाश को लकड़ी की सहायता से जलाया जाता था. लेकिन अब इलेक्ट्रिक मशीन में लाशें जलाई जाने लगी है. लेकिन इसकी पूरी प्रक्रिया आपको हैरान कर देगी.