पंकज त्रिपाठी ने बताया फिल्म इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे का दर्द, बोले- 'जो दिखता है वो सच नहीं होता'

Wait 5 sec.

Pankaj Tripathi Latest Podcast: पंकज त्रिपाठी आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जिन्हें लोग सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सच्चा इंसान मानते हैं. बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने बड़े पर्दे तक का सफर तय किया. इस सफर में उनकी सादगी, सच्चाई और मेहनत ने उन्हें लाखों दिलों में जगह दिलाई है. एक्टिंग के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी जिस ईमानदारी से बातें रखते हैं, वही उन्हें सबसे अलग बनाती है.हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.  इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर लोगों के मन में बैठे कई भ्रमों को दूर करने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि लोग फिल्मों की दुनिया को बहुत आसान और मस्ती भरी समझते हैं, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है.     View this post on Instagram           A post shared by ANI Podcast with Smita Prakash (@podcast_ani)फिल्म इंडस्ट्री को लेकर क्या बोले पंकज त्रिपाठी?उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग अपनी पीआर टीम के जरिए मीडिया में वो तस्वीरें और वीडियो भेजते हैं जिनमें कलाकार किसी इवेंट में दिखते हैं, एयरपोर्ट लुक में नजर आते हैं या फिर पार्टी में मौजूद रहते हैं.यह सब देखकर आम दर्शकों को लगता है कि इनकी जिंदगी बहुत मजेदार और लग्जरी होगी.  लेकिन यह सिर्फ एक हिस्सा है जो सामने दिखता है, असली मेहनत उससे कहीं ज्यादा गहरी है. फिल्म शूट करना आसान नहीं होता उन्होंने साफ कहा कि फिल्म की शूटिंग करना कोई आसान काम नहीं होता. कई बार 12-14 घंटे लगातार शूटिंग करनी पड़ती है. कभी गर्मी में, कभी ठंड में, कभी देर रात तक, और फिर भी कैमरे के सामने पूरे उत्साह से एक्टिंग करनी होती है.आगे बताया कि एक ही सीन को कई बार दोहराना पड़ता है और हर बार वही एनर्जी दिखानी पड़ती है. दर्शक सिर्फ कैमरे के सामने की मुस्कान देखते हैं, लेकिन उसके पीछे की  मेहनत को कोई नहीं देखता.इस इंटरव्यू के जरिए पंकज त्रिपाठी ने फिल्म इंडस्ट्री की वो सच्चाई सामने रखी है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.  उन्होंने बताया कि इस चमकती दुनिया के पीछे कितनी मेहनत, संघर्ष  छुपी होती हैं. यह बात हर उस इंसान के लिए जरूरी है जो सिर्फ शोहरत देखकर इस दुनिया में कदम रखना चाहता है.पंंकज त्रिपाठी वर्कफ्रंटपंकज त्रिपाठी ने अब तक 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'न्यूटन', 'मिर्जापुर', 'स्त्री', 'लुका छुपी', 'ओएमजी 2' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उनकी सादगी और गहराई हर किरदार में झलकती है. दर्शक इनकी सादगी भरी एक्टिंग और दमदार अंदाज में एक्टिंग बेहद ही पसंद करते हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन '3 जुलाई 2025 को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया था. इस सीरीज में उन्होंने एक बार फिर वकील माधव मिश्रा के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.  इसके अलावा उनकी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.