MS Dhoni Birthday: महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में तो कई रिकॉर्ड बनाए ही हैं साथ ही उनका एंटरटेनमेंट से भी खास रिश्ता रहा है. एमएस धोनी की बायोपिक 2016 में आई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एमएस धोनी के किरदार में नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. आपको धोनी की बायोपिक के बारे में तो पता है लेकिन आपको ये पता है कि धोनी ने भी फिल्म में काम किया है. उनकी फिल्म के बारे में शायद ही किसी को पता होगा. एमएस धोनी ने एक फिल्म में काम किया था. इस फिल्म को अगर आप देखना चाहते हैं तो ये थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ये फिल्म कभी सिनेमाघरों में रिलीज ही नहीं हुई थी. आइए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.ये था फिल्म का नामएमएस धोनी ने जिस फिल्म में काम किया था उसका नाम हुक या क्रुक है. इसमें धोनी का कैमियो था और इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में के के मेनन, श्रेयस तलपड़े, जॉन अब्राहिम और जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार निभाते नजर आने वाले थे. फिल्म की कहानी एक जेल की थी जिसमें कैदियों ने प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के खिलाफ खेला था. क्यों नहीं हो पाई रिलीजबता दें इस फिल्म की अनाउंसमेंट साल 2006 में हुई थी और इसकी शूटिंग 2009 में शुरू भी हो गई थी. फिल्म की शूटिंग 90 प्रतिशत तक पूरी भी हो गई थी लेकिन एक्टर्स में बदलाव और सेट पर कई लोगों को चोट लगने की वजह से इस फिल्म को पूरा नहीं किया जा सका था और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी.फिल्म के रिलीज न हो पाने की वजह से धोनी के फैंस उन्हें कभी एक्टिंग करता नहीं देख पाए. मगर वो कई एड में नजर आते हैं. जिसमें उन्हें देखकर फैंस खुश हो जाते हैं.ये भी पढ़ें: आमिर खान ने रखा विष्णु विशाल-ज्वाला गुट्टा की बेटी का खास नाम, कपल ने तस्वीरें की शेयर, सुपस्टार के लिए दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा