बिजली विभाग के अधिकारी AEE प्रीति कुमारी ने बताया कि न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर निर्माण हेतु पोल एवं तार लगाने का कार्य किया जाएगा . जिस कारण नाका-1 PSS से निकलने वाली 11kv हाईवे फीडर एवं 11 KV इंजीनियरिंग फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगा . प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में महिंद्रा शोरूम, NH-57, अलीनगर, गोपालसाह पोखर, सोनार टोला, MG कॉ