'रामायण' नहीं दूसरी अपकमिंग फिल्म के लिए बॉबी देओल ने घटाया 15 किलो, दिखेगा नया अवतार

Wait 5 sec.

बॉबी देओल जो 90 के दशक में अपनी मासूम मुस्कान और चॉकलेट बॉय की पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते थे वही अब पूरी तरह से एक नए लुक में सामने आ चुके हैं. इस बार फिर बॉबी अपनी अगली फिल्म के लिए फिजिकल लुक को लेकर जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. नए लुक को लेकर वो फिर चर्चा का हॉट टॉपिक बन गए हैं.  अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बॉबी ने घटाए 15 किलो रिपोर्ट्स की मानें तो अफवाह थी कि बॉबी देओल ने फिल्म रामायण के लिए अपना 15 किलो का वजन कम किया है. बल्कि खबर ये है कि उन्होंने अपनी किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन किया है. फिल्म सेट से हाल ही में कुछ तस्वीरें भी आई जिन्हें देखकर लगता है कि उनका ये नया लुक कोई सिंपल ट्रांसफॉर्मेशन नहीं है. वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए बॉबी एक बिल्कुल नए और पहले कभी न देखे गए कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देखा गया है कि उन्होंने लंबे बाल, घनी दाढ़ी-मूंछों के साथ सॉल्ट-एंड-पेपर लुक को अपनाया है. उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. बॉबी का यह नया लुक न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि उनके एक्टिंग की गहराई को भी दिखाता है. पिछले फिल्मों दिखा बॉबी का जबरदस्त कैरेक्टरहाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 5' में भले ही उनका एक छोटा कैमियो था, लेकिन उनकी मौजूदगी ने स्क्रीन पर अलग ही इफेक्ट डाल दिया था. वहीं, इसके पहले आई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में अबरार के कैरेक्टर में उन्होंने जिस तरह का खतरनाक अंदाज में परफॉर्म किया उसे देखकर एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ये नया ट्रांसफॉर्मेशन कोई सिंपल सा कैरेक्टर नहीं होने वाला है.बॉबी जल्द धमाकेदार फिल्मों में आएंगे नजरबॉबी देओल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो यशराज की एक्शन फिल्म 'अल्फा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म को क्रिसमस 2025 पर रिलीज किया जाएगा.ये भी पढ़ें: कौन हैं वेदिका प्रकाश शेट्टी? जिन्होंने आलिया भट्ट को लगाया लाखों का चूना