कार तोड़ी, बाइक सवार को पीटा, स्कॉर्पियो पर बरसाए डंडे... कांवड़ यात्रा में हंगामे का जिम्मेदार कौन?

Wait 5 sec.

हाथ में डंडे लेकर कार तोड़ी जा रही है, कोई शीशा फोड़ रहा है, कोई कार का गेट तोड़ रहा है. ऐसी तस्वीरें आई हैं हरिद्वार के बहादराबाद से. कार तोड़ने वाले कांवड़िए हैं. आरोप है कि एक कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़ खंडित हो गई. इसके बाद कांवड़ियों की टोली ने कार का कचूमर निकालना शुरू कर दिया. सवाल ये है कि इसे रोका क्यों नहीं जाता? इसका जिम्मेदार कौन है? सिर्फ कुछ कांवड़िए... कुछ गलत तरीके से गाड़ी चलाने वाले लोग या फिर वो सरकारें जो अब भी सुरक्षित कांवड़ यात्रा का इंतजाम नहीं कर पातीं.