अजीत शर्मा समूह लोन के काम से राजाराम के घर गया था। इस दौरान राजाराम की पत्नी घर में मौजूद थी। कुछ देर बाद राजाराम घर लौटा तो उसे शंका हुई कि अजीत ने पत्नी से छेड़छाड़ की है। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। मारपीट के चलते अजीत सड़क पर गिर गया तो राजाराम ने एक नुकीले पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया।