गिल रन के लिए तड़पते रहे, अंग्रेज कप्तान स्टोक्स ने रचा ऐसा बेजोड़ चक्रव्यूह

Wait 5 sec.

Shubman Gill Cheaply Out: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बेन स्टोक्स ने रणनीति के तहत आउट किया. गिल रन के लिए तड़पते रहे.स्टोक्स ने रचा ऐसा बेजोड़ चक्रव्यूह की गिल उसमें आसानी से फंस गए.इन फॉर्म बल्लेबाज गिल लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 44 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए.