युवक अमित साहू बिलखिरिया थाना क्षेत्र स्थित कोकता मल्टी में रहता था। वह टैक्सी कंपनी में अपनी कार चलाता था। स्वजनों ने बताया कि बीते छह साल से अमित का एक युवती से प्रेम-प्रसंग था, वह उससे शादी करना चाहता था। इसके लिए स्वजन भी राजी थे, लेकिन उसकी प्रेमिका ने पिछले दिनों अचानक शादी से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर अमित तनाव में रहने लगा था।