जांच अधिकारी एसआइ संजय बरैया ने बताया कि बिहार के सॉल्वर लाने वाले और आधार अपडेट करवाने का काम शिवराज गुर्जर और अशोक गुर्जर करते हैं। इनके बैंक खातों, फोन के काल रिकार्ड से सबूत मिले हैं। साल्वरों के बैंक खातों में लाखों रुपये आने के प्रमाण पुलिस जुटा चुकी है। परीक्षा में बैठने के लिए उन्होंने डेढ़ से तीन लाख रुपये तक वसूले हैं।