'भारत की अध्यक्षता में दिखेगा BRICS का नया रूप', पीएम मोदी का ऐलान सुन गदगद हो जाएंगे छोटे देश

Wait 5 sec.

PM Modi in BRICS Summit 2025: ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में हुए 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का दृष्टिकोण पूरी मजबूती से रखा. उन्होंने कहा कि जब भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता मिलेगी, तो यह संगठन 'सहयोग और स्थिरता के लिए मजबूती और इनोवेशनच' के एक नए विचार के साथ आगे बढ़ेगा.  पीएम मोदी ने कहा, भारत की BRICS अध्यक्षता में ग्लोबल साउथ को प्राथमिकता मिलेगी. उन्होंने कहा, BRICS का अर्थ होगा- सहयोग और स्थिरता के लिए लचीलेपन और इनोवेशन का निर्माण करना. हम इस मंच को मानवता पहले की भावना और जन-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाएंगे.भारत देगा ब्रिक्स को नई पहचानप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स को एक नया उद्देश्य मिलेगा, जो दुनिया में सहयोग, मजबूती और स्थायित्व को बढ़ावा देगा. यह केवल एक मंच नहीं रहेगा, बल्कि सभी विकासशील देशों की उम्मीदों का केंद्र बनेगा.छोटे देशों की आवाज होगी मजबूतमोदी ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि दुनियाभर की संस्थाओं में छोटे और विकासशील देशों की भी सुनी जाए. उन्होंने कहा कि भारत इस बात का समर्थन करता है कि सबको बराबर का हक और भागीदारी मिलनी चाहिए.