असम की मॉडल अर्चिता फुकन तब चर्चा में आईं जब उनका एक इंस्टाग्राम रील, जिसमें बैकग्राउंड में Kate Linn का गाना "Dame Un Grr" था, बहुत वायरल हो गया। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा और कई नए इंफ्लुएंसर्स को इंस्पायर किया। 'बेबीडॉल आर्ची' नाम से वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उनके 670K फॉलोअर्स भी हैं।