‘कब्जा भी नहीं किया और...’, रास्ते के ऊपर बना लिया घर, लोगों ने निकाले नुस्खा

Wait 5 sec.

वायरल वीडियो में एक गली के ऊपर एक मकान बना हुआ है. इसमें नीचे का हिस्सा पूरा खाली जिससे लोगों का आना जाना बना रहे. वीडियो में जहां बहुत से लोगों ने नुस्ख निकाले हैं. एक शख्स ने दावा करते हुए बताया है कि यह घर असल में कहां है.