Bijapur News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पूर्व सरपंच विजय जब्बा की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव में देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी और शव को गांव की सड़क पर फेंक दिया. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि यह नक्सलियों की करतूत है, वहीं, पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है और जांच जारी है.