एम्बर ल्यूक को टैटू का शौक काफी कम उम्र से लग गया था. महज़ 16 साल की उम्र में जब उन्होंने पहला टैटू बनवाया, तब शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन वे ऑस्ट्रेलिया की "सबसे अधिक टैटू वाली महिला" कहलाएंगी. अब 30 वर्षीय एम्बर के शरीर का लगभग 98% हिस्सा टैटू से ढंका हुआ है.