असम-उत्तराखंड से केरल तक बाढ़ में डूबे, केंद्र ने दी 1,066 करोड़ की फौरी राहत

Wait 5 sec.

India Floods News: असम, उत्तराखंड, केरल समेत 6 राज्यों में बाढ़/भूस्खलन से निपटने के लिए केंद्र ने SDRF से 1,066.80 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता दी है. NDRF टीमों, सेना और वायुसेना के हेलिकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है. इस साल अब तक 19 राज्यों को 8,000+ करोड़ रुपये की आपदा राहत दी जा चुकी है.