फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, फिल्म विवादों का हिस्सा बनी हुई है. इसको लेकर मेकर्स पर कई जगह अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में आज इसपर सुनवाई हुई. जिसमें CBFC की तरफ से बोलते हुए ASG चेतन शर्मा ने कहा, ‘आप फिल्म देखिए, यह किसी समुदाय विशेष पर नहीं बनी.है,बल्कि अपराध विशेष पर बनी फिल्म है’दिल्ली हाईकोर्ट में हुई 'उदयपुर फाइल्स' पर सुनवाईASG चेतन शर्मा ने आगे कहा कि, ‘फिल्म की पूरी कहानी यही है कि सांप्रदायिक वैमनस्य के बीज एक सुनियोजित तरीके से सीमा पार बोए और फैलाए जा रहे हैं. इस फिल्म में समुदाय के उन बयानों को भी शामिल किया गया है कि हम सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए. कल कराची की सड़कों पर वो ही लोग जिनके लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था, वो फिर से ISIS के संरक्षण में इकट्ठा हो गए.’कोर्ट ने पूछा कि - फिल्म से क्या लेना-देना?चेतन शर्मा ने ये भी कहा, ‘फिल्म यहां के लोगों को सावधान करती है और हम सभी को मिलजुल कर इसका सपोर्ट करना चाहिए. अगर किसी को इससे कोई आपत्ति है, तो मुझे कुछ नहीं कहना..’ बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट 2.30 बजे चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने ये सुनवाई की. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा मैंने जो कल देखा, वह भयावह था. हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने स्क्रीनिंग रोकने पर कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया.’कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ लिस्टिंग की मांग की थी, कोई सुनवाई नहीं हुई थी. याचिकाकर्ताओं ने फिल्म और ट्रेलर पर विस्तृत आपत्ति दर्ज कराई. कोर्ट ने पूछा क्या वास्तव में कोई आदेश पारित हुआ था इस विषय पर जानकारी दें. तो सिब्बल ने कहा कि, ‘हमने कल फिल्म देखने के बाद उस पर एक विस्तृत जवाब दाखिल किया है. सिब्बल ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि वो इस मामले की विस्तृत सुनवाई करें और CBFC तथा निर्माताओं से उस हलफनामे पर जवाब मांगे.’क्यों हुआ फिल्म की कहानी पर विवाद?दरअसल फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की कहानी उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, और नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर बेस्ड है. इसलिए मुस्लिम संगठन इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इसके जरिए मुस्लिम समाज को गलत दिखाया जा रहा है. इसे देखकर देश का माहौल बिगड़ सकता है.ये भी पढ़ें -'इंटरनेट से होता है तनाव', जया बच्चन के बयान पर भड़के नेटिजन्स, बोले - ‘इनकी पूरी फैमिली ही टॉक्सिक है’