एक recent interview के candid moment में, Rajkummar Rao ने खुद reveal किया की उनकी life का असली 'Maalik' कौन है. जब उनसे मजाक-मजाक में पुछा गया की उनका असली Maalik कौन है, तो उन्होंने प्यार भरे अंदाज में अपनी wife Patralekha और दोनों parents को अपना maalik बताया, वहीं दूसरी तरफ Manushi से same सवाल पूछने पर उन्होंने खुद को अपना maalik बताया. Rajkummar ने अपनी wife और family के साथ बने relationship के बारे में emotions के साथ बताया. यह conversation Rajkummar की grounded personality को दिखता है और Manushi के self confidence को highlight करता है. इस clip में आपको emotions और humour का perfect blend दिखाई देता है, जो fans को उनकी real life की झलक देगा.