दिल्ली के वसंत कुंज की जय हिंद कॉलोनी में कथित रूप से बंगाली प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाए जाने की खबर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठीं. उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन है और बंगाली बोलने वालों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें बेदखल करने की साजिश रची जा रही है.