Bharat Raksha Parv 2025: सीमा प्रहरियों के सम्‍मान में दैनिक जागरण की खास पहल 'एक राखी देश के रक्षकों के नाम'

Wait 5 sec.

भारत रक्षा पर्व (बीआरपी) के अंतर्गत, अपने 6.8 करोड़ पाठकों की ओर से, हम उनके और दैनिक जागरण की ओर से उन असली नायकों के लिए प्यार का प्रतीक साझा करते हैं, जो रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी सीमाओं पर हमारी रक्षा करते हैं।