RajKummar Rao Opens Up On Maalik’s Super Emotional Climax & It’s Creation

Wait 5 sec.

Rajkummar Rao ने अपने recent interview में film "Maalik" के emotional climax पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया की climax scene इतना intense और emotional था देखते वक्त लोगों के मूह से गालियां भी निकल सकती हैं. यह scene उनके लिए सिर्फ acting moment नहीं, बल्कि एक deeply personal journey थी. Rajkummar ने बताया की उस scene को shoot करना mentally exhausting था और उसमे पूरा दिल लगा दिया था. यह scene उन्होंने बहुत honestly perform किया, जिसमें उनके emotions raw और real थे. Rajkummar का मानना है की जब story और characters इनते powerful होते हैं, तो climax naturally impactful बन जाता है. ये video उनके fans को उनकी dedication और acting brilliance का एक और angle दिखता है.