शिक्षा विभाग की टीम ने कोंडागांव जिले के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, जांच में यह पाया

Wait 5 sec.

उपरोक्त निरीक्षण में पाठ्यपुस्तकों की स्केनिंग ,वितरण की प्रगति, गणवेश वितरण की जानकारी, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ऑनलाइन प्रविष्टि करने,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच , शालाओं में बच्चो की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतू पालकों से सतत संपर्क करने हेतू निर्देश दिए गये । एवं सभी शिक्षकों को समय पर शाला पहुंचने हेतू निर्देश जारी किया गयl।