12 साल बीतते ही आपके हाथ से चला जाएगा मकान, पहले ही कर लें ये काम

Wait 5 sec.

अगर आपकी जमीन पर कोई 12 साल तक लगातार कब्जा करके बैठा रहा और आपने कोई कानूनी कदम नहीं उठाया, तो वो आपकी प्रॉपर्टी का कानूनी मालिक बन सकता है. इसे 'Adverse Possession' कहते हैं, जो भारत में लिमिटेशन एक्ट 1963 के तहत मान्य है.