पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद से हटाए जाने की अटकलों को गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को खारिज कर दिया और इसे एक 'दुर्भावनापूर्ण अभियान' करार दिया. नकवी ने सोशल मीडिया पर जारी अटकलों के बीच यह प्रतिक्रिया दी है, जिनमें कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जरदारी की जगह देश के राष्ट्रपति बनेंगे.नकवी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख को निशाना बनाकर चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान के पीछे कौन है, इसकी हमें पूरी जानकारी है.' हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.राष्ट्रपति जरदारी का सशस्त्र बलों के नेताओं से मजबूत रिश्ताउन्होंने कहा, 'मैंने स्पष्ट रूप से कहा है कि राष्ट्रपति से इस्तीफा देने या सेना प्रमुख के राष्ट्रपति पद संभालने की इच्छा रखने के बारे में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसा कोई विचार है.' उन्होंने आगे कि राष्ट्रपति जरदारी का सशस्त्र बलों के नेताओं के साथ एक मजबूत और सम्मानजनक रिश्ता है.पता है कौन झूठ फैला रहाउन्होंने राष्ट्रपति जरदारी के हवाले से कहा, 'मुझे पता है कि ये झूठ कौन फैला रहा है, वे ऐसा क्यों कर रहे हैं और इस दुष्प्रचार से किसे फायदा हो रहा है. इसमें राष्ट्रपति जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर, तीनों को टारगेट किया जा रहा है.'दरअसल भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आसीफ मुनीर अब सीधे तौर पर पाकिस्तान सरकार के फैसलों में दखल देने लगे हैं. जनरल मुनीर ये चाहते हैं कि पाकिस्ताी रक्षा और विदेश विभाग के फैसले सेना के हाथ में हो. वहीं अमेरिका के साथ बातचीत के बाद मुनीर के इन फैसलों में पंख लग गए हैं. पाकिस्तानी खबरों के अनुसार, सरकार और सैन्य ताकतों के बीच टकराव बढ़ गया है.ये भी पढ़ें:- फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'आदेश नहीं, सिर्फ टिप्पणी की थी'