Sawan Maas 2025: शिव को प्रिय श्रावण मास की शुरुआत आज से हो रही है, जो पूरे 30 दिन का होगा। इस बार श्रावण मास में चार विशेष सोमवार आएंगे, जिनमें गजकेसरी, बुधादित्य और सर्वार्थ सिद्धि जैसे दुर्लभ योग बनेंगे। शिव मंदिरों में महीनेभर अनुष्ठान होंगे और भगवान का अलग-अलग स्वरूप में मनभावन शृंगार किया जाएगा।