Kanpur CMO Vivad: कानपुर में सीएमओ की कुर्सी को लेकर छिड़े विवाद का अंत आख़िरकार हो ही गया. हाईकोर्ट से अपने निलंबन पर स्टे लेकर पहुंचे CMO डॉ हरिदत्त नेमी कुर्सी पर काबिज हो गए. वहीं शासन से नियुक्त सीएमओ डॉ उदयनाथ भी उनके बगल में कुर्सी डालकर बैठ गए. इसके बाद शासन ने पत्र भेजकर निलंबित सीएमओ को हटने का आदेश दिया.