'अतीत से भाग नहीं रहा... पाकिस्तान का जिहादीफिकेशन हुआ', बिलावल ने एक हफ्ते में दूसरी बार PAK की टेरर फैक्ट्री का सच बताया

Wait 5 sec.

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि अल कायदा हो या कोई और आतंकी संगठन ये सभी अफगानिस्तान जिहाद से जुड़े थे. एक बार जब अफगानिस्तान जिहाद खत्म हो गया तो कुछ समूहों ने तय किया कि वे 9/11 को अंजाम देंगे. इनमें से कुछ ग्रुप कश्मीर में जिहाद के लिए चले गए. उस समय पाकिस्तान में ऐसे कुछ लोग थे जिन्होंने इन समूहों का विरोध नहीं किया.