दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA ने पिछले 15 वर्षों में अपने निवेशकों को मालामाल किया है. औसत रिटर्न सालाना (CAGR) करीब 70 फीसदी रहा है. 2013 से अब तक केवल दो साल ऐसे रहे हैं, जब NVIDIA के शेयर ने निगेटिव रिटर्न दिया है.