मलेशिया की मॉडल के साथ भारतीय पुजारी ने की गंदी हरकत, बोलीं- 'उन्होंने मेरे ब्लाउज में हाथ डाला'

Wait 5 sec.

मलेशिया में एक भारतीय मूल की मॉडल और एक्ट्रेस लिशालिनी कनारन ने भारतीय पुजारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लिशालिनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके अपना दुख बताया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके साथ किस मंदिर में ये गलत हरकत की गई है. लिशालिनी के साथ ये हरकत बीते महीने हुई जब वो अकेले मंदिर गई थीं. पुजारी ने पवित्र जल का नाम लेकर उनके साथ ये हरकत की है.लिशालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके पूरी घटना बताई है. उन्होंने ये भी बताया कि पुलिस में उन्होंने उस पंडित के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.लिशालिनी ने सुनाया दर्दलिशालिनी ने अपने पोस्ट में बताया है कि ये घटना 21 जून की है जब वो अकेले मंदिर गई थीं. उन्होंने लिखा- 'पूरी जिंदगी में धार्मिक इंसान नहीं रही हूं. मुझे नहीं पता था कि प्रार्थना कैसे करते हैं और पूजा करते हुए क्या कहते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ हफ्तों से मैं मंदिर जाकर थोड़ा-थोड़ा सीख रही थी. 21 जून को मेरी मां इंडिया में थी तो मैं अकेले मंदिर गई. ये वो ही मंदिर है जिसमें मैं हमेशा जाती थी. वहां एक पुजारी हैं जो आमतौर पर मुझे अनुष्ठानों के बारे में बताते थे, क्योंकि मैं इन सबमें नई हूं. मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है, और मैंने हमेशा उनकी मदद की सराहना की है. उस दिन, जब मैं प्रार्थना कर रही थी, वे मेरे पास आए और कहा कि उनके पास मेरे लिए बांधने के लिए सूत्र और पवित्र जल है.'     View this post on Instagram           A post shared by Lishalliny Kanaran (@lishallinykanaran)लिशालिनी ने आगे लिखा- 'जैसा की उन्होंने कहा था मैंने पूजा खत्म की और उनके पास गई. उस दिन शनिवार था और बहुत भीड़ थी. वो अकेले पंडित थे. उन्होंने मुझे इंतजार करने के लिए कहा. करीब डेढ़ घंटा इंतजार करने के बाद वो आए और उन्होंने मुझे फॉलो करने के लिए कहा. उन्होंने पवित्र पानी और धागा लिया और ऑफिस की तरफ जाने लगे. मैं उन्हें फॉलो कर रही थी लेकिन मुझे सही नहीं लग रहा था.'ऑफिस में की गंदी हरकतलिशालिनी ने आगे लिखा- 'ऑफिस के अंदर उन्होंने मुझे बैठने को कहा और वे खुद खड़े रहे.उन्होंने पवित्र जल में गुलाब या फूलों के अर्क जैसा कोई बहुत तेज़ गंध वाला लिक्विड डाला. उन्होंने कहा कि यह भारत से आया है, और आमतौर पर इसे आम लोगों को नहीं दिया जाता. वो मेरे चेहरे पर इतना इसे छिड़क रहे थे कि मेरी आंखें भी नहीं खुल पा रही थीं. उसके बाद उन्होंने मुझे मेरा पंजाबी सूट उठाने के लिए कहा. मैंने मना किया तो वो कहते रहे कि ये मेरे अच्छे के लिए है. जब मैंने उन्हें मना किया कि मैंने नहीं उठा सकती क्योंकि मेरा ब्लाउज टाइट है तो वो मुझपर गुस्सा होने लगे.'लिशालिनी ने लिखा- 'वो मेरे पीछे खड़े होकर जल डालने लगे. वो कुछ बोल रहे थे जो मुझे समझ नहीं आ रहा था. अचानक से उन्होंने मेरा सिर पकड़ लिया और बोलते हुए मुझे छूने लगे. बिना किसी वॉर्निंग के उन्होंने मेरे ब्लाउज में हाथ डाल दिया. और मुझे गलत तरीके से छूने लगे.'आखिरी में लिशालिनी ने लिखा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें चेतावनी दी थी को वो ये बात सोशल मीडिया पर शेयर न करें. नहीं तो लोग उन्हें ही दोष देंगे. लिशासलिनी ने आरोप लगाया है कि मंदिर का मैनेजमेंट इस बात को दबाने की कोशिश कर रहा है.ये भी पढ़ें: समंदर किनारे पति निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, हाथ थामे एक दूजे में खोया दिखा कपल, देखें तस्वीरें