समंदर किनारे पति निक संग रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, हाथ थामे एक दूजे में खोया दिखा कपल, देखें तस्वीरें

Wait 5 sec.

ग्लोबल आइनक चोपड़ा इन दिनों काम से ब्रेक लेकर फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल पति निक जोनस, बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस और करीबी फैमिली फ्रेंड्स के साथ मियामी, फ्लोरिडा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अपनी हॉलीडे से कई तस्वीरें पोस्ट कीं हैं जिनमें वे पति संग समंदर किनारे रोमांटिक होती हुई नजर आ रही हैं.मियामी में प्रियंका ने पति निक संग एंजॉय की रोमांटिक शामबता दें कि प्रियंका द्वारा शेयर की गई वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक फोटो में ग्लोबल स्टार अपने पति निक संग वाटरफ्रंट पर एक रोमांटिक शाम को एंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं. उनके बैकग्राउंड में सनसेट का खूबसूरत नजारा दिख रहा है. तस्वीर में कपल एक दूसरे का हाथ थाम हुए एक दूजे में खोया हुआ नजर आ रहा है. एक और कैंडिड तस्वीर में प्रियंका और निक अपनी बेटी मालती के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में निक और प्रियंका पेरेंट्स का रोल बखूबी निभाते हुए नजर आ रहे हैं.  निक मालती को एक चट्टान पर चढ़ने में मदद कर रहे हैं, जबकि प्रियंका बगल में खड़ी मुस्कुरा रही हैं.      View this post on Instagram           A post shared by Priyanka (@priyankachopra)प्रियंका ने बेटी मालती की प्यारी तस्वीर की शेयरहोटल की बालकनी से ली गई एक सोलो मिरर सेल्फी में, प्रियंका मियामी की ब्राइट और ब्रिजी बैकग्राउंड के सामने पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं. ब्लैक आउटफिट में एक्ट्रेस स्टाइलिश लग रही हैं. एक और तस्वीर में अभिनेत्री घर के अंदर खिड़की के पास बैठी, समर ड्रिंक की चुस्कियाँ लेते हुए एक हल्की मुस्कान बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं.उन्होंने कैरोसेल का एंड ब्यूटी एंड द बीस्ट की बेले की आउटफिट में मालती मैरी की एक दिल को छू लेने वाली पेंटिंग के साथ किया. वाटरकलर टोन में बनाई गई इस पेंटिंग में मालती येलो गाउन और पिंक हेयरबैंड में दिखाई दे रही हैं.प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रियंका जल्द ही एसएस राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के साथ नज़र आएंगी, जो भारतीय सिनेमा में उनका मच अवेटेड कमबैक है. ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 21: ‘सितारे जमीन पर’ ने 21वें दिन भी खूब छापे नोट, अक्षय और रणवीर-आलिया की फिल्म को दी मात, जानें- कलेक्शन