वैज्ञानिक ने बनाया अनोखा फोन कवर, छूने पर लगता है इंसानी स्किन जैसा!

Wait 5 sec.

गर्मियों की धूप भले ही चटक लगती है, पर वो खतरनाक भी होती है. इसी खतरे की याद दिलाने के लिए एक बेहद अनोखा और थोड़ा डरावना-सा दिखने वाला फोन कवर- Skincase तैयार किया गया है, जो इंसानी त्वचा की तरह दिखता है, महसूस होता है, और धूप में जल भी जाता है!