CHINA SPYING ON RAFALE: चीनी हैकरों ने दुनिया भर के डिफेंस कंपनियों पर ताबड़तोड साइबर अटैक किए. दुनिया के तमाम देश नई तकनीक के रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करते हैं चीन एक ऐसा देश है जो दूसरे देशों की तकनीक चुराकर उसकी कॉपी बनाने में पैसा खर्च करता है. अब चीन की नजर है फ्रांस के राफेल पर. राफेल चीनी फाइटर विमानों के बिक्री में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है. लेहाजा हर उस देश में अपने जासूसों को एक्टिव कर दिया है जिनके पास राफेल फाइटर मौजूद है.