बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल (ITC) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध मामले में दोषी करार दिया है। हसीना पर पिछले साल प्रदर्शन के दौरान सामूहिक हत्याएं और बड़े पैमाने पर लोगों का गायब करवाने का आरोप था। बांग्लादेश में लगभग 16 साल प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार पिछले साल 5 अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए विद्रोह के बाद गिर गई थी। 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना को देश छोड़कर भारत भागना पड़ा था। ITC में हसीना के खिलाफ अब तक 3 मामले दर्ज किए हैं। उन्हें दो बार वारंट भी जारी किया जा चुका है। क्रिमिनल ट्रिब्यूनल ने 6 जनवरी, 2025 को हसीना, पूर्व सैन्य जनरलों और एक पूर्व पुलिस प्रमुख सहित 11 अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का दूसरा वारंट जारी किया था। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। बांग्लादेश सरकार ने जुलाई में हुई हत्याओं की वजह से शेख हसीना का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है। अदालत की अवमानना मामले में हसीना को 6 महीने जेल की सजाहालांकि, हसीना पिछले 11 महीने से भारत में हैं। 2 जुलाई को ITC ने अदालत की अवमानना के मामले में हसीना को छह महीने जेल की सजा सुनाई गई। बांग्ला अखबार द डेली स्टार के मुताबिक, ट्रिब्यूनल ने हसीना और एक स्थानीय नेता शकील बुलबुल के बीच हुई फोन बातचीत की जांच करने के बाद यह फैसला सुनाया। यह बातचीत पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और कई अखबारों ने भी इसे छापा था। इस कथित ऑडियो क्लिप में शेख हसीना को यह कहते सुना गया कि उनके खिलाफ 227 मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए उन्हें 227 लोगों को मारने का लाइसेंस मिल गया है। हसीना के PM पद छोड़ने के बाद अधिकारियों से फोन पर बातचीत के उनके कई ऑडियो लीक हुए हैं। हालांकि, ताजा लीक ऑडियो टेप उनके खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा सबूत है कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के देखते ही सीधे गोली मारने के आदेश दिए थे। दावा-हसीना ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया थाबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का एक अज्ञात सरकारी अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक हो गया है। BBC ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि पिछले साल तख्तापलट से पहले पूर्व PM ने छात्र प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था। फोन कॉल पर शेख हसीना ने कहा, 'मैंने उन सभी को आज रात गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। सबको कह दिया गया है, जहां भी आपको वे (प्रदर्शनकारी) दिखें, उन्हें पकड़ लीजिए। मैंने अब खुला आदेश जारी कर दिया है। अब वे घातक हथियारों का उपयोग करेंगे। वे जहां भी दिखेंगे, उनको गोली मार देंगे।' BBC के मुताबिक, यह ऑडियो 18 जुलाई, 2024 को ढाका में बांग्लादेशी PM के आवास से की गई एक फोन कॉल के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ था। हसीना का ऑडियो इस साल मार्च में लीक हुआ। BBC ने पुलिस दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि इस कॉल के बाद, ढाका में मिलिट्री-ग्रेड राइफलों का इस्तेमाल किया गया। जुलाई 2024 में बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगभग 1,400 लोग मारे गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री पर प्रदर्शनों के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध का भी आरोप है। ............................................ शेख हसीना से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा शुरू:बांग्लादेश में ट्रायल TV पर लाइव दिखा रहे; तख्तापलट के बाद से भारत में हैं हसीना बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध से जुड़े आरोपों में ट्रायल शुरू हो गया है। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल (ICT) में रविवार को इन आरोपों को औपचारिक तौर पर दर्ज किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें... Add Cover Image Header Preview Image avatarNo file chosen Caption (Optional) पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह के बाद शेख हसीना पद छोड़कर भारत भाग गई थीं। Graphics Editor Carousel Template (Optional) Video / Audio Summary (Optional) Save Content Upload Video / Audio Summary Category Trending Topic (Multi Selection) URL sheikh-hasina-officer-audio-leaked-bangladesh-protest-135407215 Meta Title (English) Sheikh Hasina Officer Audio Leaked | Bangladesh Student Protest Meta Description Bangladesh Ex-Prime Minister Sheikh Hasina Officer Audio Leak Case Updatesबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का एक अज्ञात सरकारी अफसर से बातचीत का ऑडियो लीक हो गया है। BBC की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले साल तख्तापलट से पहले पूर्व PM ने छात्र प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया था। SEO Keyword Hasina Protest Reports, Coupist Officer Audio Leaked, Hasina Leaked Audio, Protesters News Type (Multi Selection) Shelf Life Related News (Optional) कई लोग लापता; टेक्सास में अब तक 100 से ज्यादा मौतें, 161 लोग लापता × पेंटागन ने राष्ट्रपति को इसकी जानकारी नहीं दी थी; सप्लाई दोबारा शुरू × आर्मी चीफ मुनीर को अगला राष्ट्रपति, शहबाज शरीफ को हटाकर बिलावल को PM बनाने की चर्चा × अबतक का 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड; 5 देशों का दौरा खत्म, दिल्ली रवाना × Add Related News Edit Type Major Minor