ओरी बन गया बोनी कपूर का Labubu Doll, अनन्या पांडे ने ली चुटकी, वायरल हुआ वीडियो

Wait 5 sec.

Orry Labubu Doll: इंटरनेट पर लबूबू डॉल ट्रेंड हर जगह छाया हुआ है. ये ट्रेंड अब बॉलीवुड सेलेब्स के पास तक पहुंच गया है. इस ट्रेंड को करने के लिए खुशी कपूर, ओरी और बोनी कपूर भी कूद पड़े है. तीनों ने मिलकर एक वीडियो बनाया है. जिसे देखकर किसी की भी हंसी नहीं रुक रही है. जो इस वीडियो को देख रहा है वो इस पर कमेंट कर रहे हैं. ओरी लबूबू डॉल बन गए हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है.ओरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कौन लबूबू. इस वीडियो में बोनी कपूर ने अपने कैमियो से सभी का दिल जीत रहा है. लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि उन्हें और वीडियो बनाना भी शुरू कर देना चाहिए.ओरी बन गया लबूबूवीडियो में खुशी कपूर अपना लबूबू डॉल बोनी कपूर को दिखाते हुए कहती हैं- पापा देखो मेरा लबूबू. जिसके रिप्लाई में बोनी कपूर कहते हैं- ये तो सुपरकूल है खुशी, मेरा लबूबू देखो- उसके बाद कैमरा नीचे की तरफ जाता है और ओरी लबूबू डॉल की ड्रेस पहने हुए फ्लोर पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर अजीब सी स्माइल है.     View this post on Instagram           A post shared by Orhan Awatramani (@orry)अनन्या पांडे ने किया कमेंटओरी के इस वीडियो पर सेलेब्स से लेकर फैन तक हर कोई कमेंट कर रहा है. अनन्या पांडे ने लिखा-अब मुझे पता चला कि वे क्यों कह रहे हैं कि लबूबू डरावना है. एक फैन ने लिखा-कोई बोनी कपूर को एक शो दे दो. एक ने लिखा- बोनी जी को मिला अपनी तरह का सबसे अनोखा लबूबू.बता दें अब हर एक्ट्रेस की बैग में आपको लबूबू डॉल लगा हुआ दिख रहा है. एयरपोर्ट पर कई सेलेब्स अपना लबूबू डॉल फ्लॉन्ट करते हुए नजर आते हैं. बता दें इस डॉल की कीमत 10 हजार तक है. इस नए डॉल का ट्रेंड छिड़ा हुआ है.ये भी पढ़ें: अकड़ू हैं स्मृति ईरानी की ये 'बहू', बीच में छोड़कर जाती थीं शूट, होने लगती थी लड़ाई